जो खेल गए प्राणों पर लिरिक्स | jo khel gaye prano pe shri ram ke liye lyrics

जो खेल गए प्राणों पर लिरिक्स

जो खेल गए प्राणों पर लिरिक्स | jo khel gaye prano pe shri ram ke liye lyrics

RELATED – श्री राम जय राम जय जय राम भजन लिरिक्स SHRI RAM JAY RAM JAY JAY RAM BHAJAN LYRICS

वह व्यक्ति जिसने महाभारत लिखी है

jo khel gaye prano pe shri ram ke liye lyrics

जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला।


सागर को लांघ के इसने,

सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।


लक्ष्मण को बचाने की जब,

सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।


सालासर में भक्तो के,

ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।


जो खेल गए प्राणों पे,

श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।