RELATED – Holi Aayi Re Kanhai Lyrics | होली आई रे कन्हाई लिरिक्स
Saj Rahe Bhole Baba Lyrics – सज रहे भोले बाबा लिरिक्स इन हिंदी
hari naam ke heere moti lyrics
हरि नाम के हीरे मोती मैं बिखरावाँ गली-गली
ले लो रे कोई राम का प्यारा शोर मचावाँ गली-गली।
1. जिस-जिस ने ये हीरे लूटे वो तो माला-माल हुए,
दुनिया के जो बने पुजारी आखिर वो कंगाल हुए।
धन दौलत और माया वालों मैं समझावाँ गली-गली।।
2. दौलत के दीवानों सुन लो, इक दिन ऐसा आएगा,
धन दौलत और माल खजाना यहीं पड़ा रह जाएगा।
सुंदर काया माटी होगी चर्चा होगा गली-गली।।
3. मित्र प्यारे सब सम्बंधी इक दिन तुझे भुलाएँगे,
जिनको अपना कहता है तू वो ही आग लगाएँगे।
देही का ये चमन खिला है मुरझाएगी कली-कली।।
4. झूठे धन्धे छोड़ दे बंदे, जप ले हरि के नाम को,
क्यों करता है मेरी-मेरी, छोड़ दे झूठे काम को।
निंदिया चुगली छोड़ के पगले बात ये सुन ले भली-भली।।
5. जिस जिस को अपना कर बंदे इतना तू इतराता है,
छोड़ेंगे सब बीच में तुझको कोई संग न जाता है।
जगत मुसाफिर चार दिनों का आखिर होगी चला-चली।।
मोक्ष’ से