हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स | hara hu baba par tujhpe bharosa hai hindi lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स | hara hu baba par tujhpe bharosa hai hindi lyrics
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स | hara hu baba par tujhpe bharosa hai hindi lyrics

RELATED – नाम तुहारा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा लिरिक्स | Naam Hai Tera Taran Hara Lyrics

जन्म कल्याणक आया महावीर का लिरिक्स | Janm Kalyanak Aaya Mahavir Ka Lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

तर्ज – चाहा है तुझको।


मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,​
ना कोई​ ​और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।


तुमसे ही जीवन​​ मेरा,

​ओ ​मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो​,​
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है​,​
मेरी क्या ग़लती है,​
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।


परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।


हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

kanhaiya mittal