अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स | are dwarpalo bhajan lyrics

are dwarpalo bhajan lyrics

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स | are dwarpalo bhajan lyrics

RELATED – राम जन्म बधाई गीत लिरिक्स

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले भजन लिरिक्स, Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics

Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo Lyrics

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
तर्ज – ये माना मेरी जा।

​दोहा – देखो देखो ये गरीबी,
ये गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे,
विस्वास लेके आया हूँ, 
मेरे बचपन का यार है,
मेरा श्याम, 
यही सोच कर मै,
आस करके आया हूँ।।


अरे द्वारपालों, 

कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है,
भटकते भटकते,
ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है।।


ना सर पे हैं पगड़ी,

ना तन पे हैं जामा,
बता दो कन्हैया को,  
नाम है सुदामा,
इक बार मोहन,
से जाकर के कहदो,
मिलने सखा बद,
नसीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, 
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।


सुनते ही दौड़े,

चले आये मोहन,
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन,
हुआ रुक्मणि को,
बहुत ही अचम्भा,
ये मेहमान कैसा,
अजीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, 
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।


बराबर में अपने,

सुदामा बैठाये,
चरण आँसुओ से,
श्याम ने धुलाये,
ना घबराओ प्यारे,
जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समां तेरे,
करीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, 
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।


अरे द्वारपालों, 

कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है,
भटकते भटकते,
ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प